- मुख्यमंत्री से शिकायत, वृद्ध ने लगायी न्याय की गुहार
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देहुआ गांव निवासी वृद्ध मुनिराज पाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हल्का लेखपाल पर विपक्षी द्वारा धन लेकर अपने जमीन पर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार देहुआ गांव निवासी मुनिराज पाल की गांव में ही आराजी संख्या 117, 120 निजी जमीन है। जिस पर गांव के ही मनबढ़ भू माफिया मजीद उक्त जमीन पर कब्जा कर लिए हैं। पीडि़त वृद्ध जब उक्त जमीन से कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम मड़ियाहूं को पत्रक दिया तो उन्होंने उक्त जमीन की सीमांकन कराने की बात कही। वहीं उक्त जमीन का दफा 24 के तहत वृद्ध युवक द्वारा सीमांकन भी कराया गया जहां सीमांकन के दौरान उक्त जमीन वृद्ध की होनी बतायी गयी। उसके बावजूद भी हल्का लेखपाल भू-माफिया के साजिश में आकर उक्त जमीन पर हुए कब्जे को खाली नहीं करा रहे हैं। पीडि़त वृद्ध ने जब हल्का लेखपाल इंद्रजीत से कब्जा खाली कराने की बात कही तो लेखपाल ने दफा 24 के सीमांकन को रद्द करने व कब्जा ना दिलाने की बात कही। जिससे पीडि़त वृद्ध कई महीनों से थाना व तहसील का चक्कर लगाने को विवश हैं। वहीं वृद्ध युवक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हल्का लेखपाल इंद्रजीत पर भू-माफिया से आर्थिक लाभ लेकर नाम की जमीन पर जबरन कब्जा करवाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में एसडीएम मडि़याहूं मोतीलाल ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur