- पीड़िता के पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही कक्षा 8 की छात्रा को दबंगों ने बोलेरो से अगवा कर लिया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद खून से लथपथ छात्रा को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गये। पीड़िता के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा शुक्रवार की सुबह स्कूल के लिए घर से निकली। रास्ते में बगल की छात्रा की सहेली ने उसे बहला फुसला कर सुनसान स्थान पर घात लगाये बैठे कुछ दबंगों की बोलेरो में छात्रा को लाकर बैठा दिया। छात्रा को जौनपुर के एक होटल में ले गये और छात्रा को हवस का शिकार बनाया। घटना को अंजाम देने के बाद छात्रा को दोपहर में गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया और आरोपी फरार हो गये। खून से लथपथ छात्रा जब अपने परिजनों से अपनी आप बीती बताई तो परिवार सकते में आ गया और छात्रा के पिता बसंत लाल ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हरकत में आ गये और मय दल बल के साथ गरोठन गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की तथा पीड़ित के पिता की तहरीर पर बलात्कारी बोलेरो चालक के ऊपर 376, 363 पास्को एक्ट व एससी, एसटी और तीन अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 120 के अंतर्गत मुकदमा कायम करके पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की जगह जगह छापेमारी से हड़कम्प मचा है।
Tags
Jaunpur