- बसपा ने पूर्व सांसद उमाकांत को बनाया यादव भाईचारा कमेटी का वाराणसी मंडल प्रभारी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बसपा नेता एवं पूर्व सांसद उमाकांत यादव को बहुजन समाज पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी ने बसपा यादव समाज भाईचारा कमेटी का वाराणसी मंडल का प्रभारी बनाया है। उमाकांत यादव बसपा से दो बार सांसद रहे हैं। वर्ष 2009 में सांसद रहते उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने जमीन विवाद के एक मामले में अपने आवास से ही गिरफ्तार करा दिया था। बीच में वह रालोद में शामिल हो गए थे। बाद में बसपा ने फिर से उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया।
बुधवार को नगर के नईगंज तिराहा स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में उमाकांत ने जिले के सदर, शाहगंज, बदलापुर और मुंगराबादशाहपुर विधानसभा का यादव समाज भाईचारा संगठन का संयोजक व प्रभारी नियुक्त किया। यहां आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में उमाकांत यादव ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो धर्म, जाति और मजहब से ऊपर उठकर, गरीब, मजदूर, लाचार लोगों के विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करुंगा। पूर्वांचल में बहुजन समाज पार्टी में बड़ी संख्या में यादव और पिछड़े समाज के लोगों को जोड़कर मजबूत संगठन खड़ा करने का काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव में गठबंधन का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगी। उन्होंने विजय यादव व डॉ. सर्वेश गौतम को जिला संयोजक व प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार संतोष कुमार यादव को व अशोक कुमार गौतम को सदर विधानसभा का प्रभारी, प्रमोद यादव व अर्जुन गौतम को शाहगंज विधानसभा, रामकिशोर यादव व रमेश चंद्र गौतम को बदलापुर और विरेंद्र यादव व लालजी गौतम को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा का प्रभारी व संयोजक बनाया है।
Tags
Jaunpur