जौनपुर। जनपद में दशहरा एवं नवरात्र के त्योहार में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक शनिवार देर सायं डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, रामआसरे सिंह, नगर मजिस्टे्रट सुरेन्द्रनाथ मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत एससी सोनोदिया, सभी उपजिलाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य साजिद हमीद, इंद्रभान सिंह इन्दू, अली मंजर डेजी, पुलिस के अधिकारी सहित अन्य गणमान्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर दशहरा के त्योहार को शांति एवं सद्भावपूर्वक मनायें। उन्होंने कहा कि जनपद में दशहरा के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रुप से मुस्तैद रहेगा। बैठक में शांति समिति के पदाधिकारियों ने एबुलेंस, साफ-सफाई एवं विद्युत आपूर्ति, शराब बन्दी कोे लेकर गहन चर्चा हुई।
डीएम ने पीडब्ल्यूडी से आये अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां उनके विभाग की सड़क है और वहां पर पंडाल लगायी जाती हैं तो उस सड़क को गड्ढामुक्त जब तक नहीं करा लेते है तब तक उनका वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारी हिदायत देते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां फागिंग हो रहे है उसका रोस्टर तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सभी पण्डाल के पास डेस्टबीन, पानी की व्यवस्था भी कराई जाय। उन्होंने सभी दुर्गा पूजा पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे दुर्गापूजा में लगाये गये पदाधिकारियों का परिचय पत्र बना लिया जाय। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जह दुर्गा पूजा लगायी जा रही है उस स्थान को वे स्वयं देख लें तथा मूर्ति का भी आकलन कर लिया जाय। उन्होंने नगर मजिस्टे्रट, एसडीएम एवं सीओ को निर्देशित किया कि रात्रि 12 बजे तक गश्त पर रहेंगे। 7 बजे से 11 बजे तक मैं स्वयं पण्डाल में जाकर वहां की व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम के पास भी बिजली के कर्मचारी रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से फायर सर्विस की व्यवस्था भी रहेगी।
डीएम ने कहा कि शराबबंदी के दिन रैंडम जांच करायी जायेगी अगर कोई दुकानें खुली पाई जायेंगी तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि जहां विजयदशमी होती है। उसकी साफ-सफाई करा ली जाय, मैं स्वयं 10 से 12 तारीख के बीच निरीक्षण भी करुंगा। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि प्लास्टिक बैग एवं प्लास्टिक ग्लास मुक्त दुर्गा पूजा करायी जाय, जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने सहमति जताई।
एसपी दिनेश पाल सिंह ने कहा कि शत-प्रतिशत सीसीटीवी के माध्यम से विसर्जन देखा जायेगा तथा जगह-जगह पर महिला पुलिस को भी तैनात किया जायेगा एवं सादे वर्दी में भी पुलिस को लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंडाल में बालू और पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इसका फायर वालों से प्रमाण पत्र भी लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां से मूर्ति निकाली जायेगी, वहां से सीसीटीवी से कवर कराई जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि शराब की बिक्री पूरी तरह रोक रहेगी। उन्होंने अपेक्षा किया कि आप सब भी शराबी को अपनेे बीच न आने दें तथा किसी प्रकार की जुलूस में वे घुसने न दिया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, रामआसरे सिंह, नगर मजिस्टे्रट सुरेन्द्रनाथ मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत एससी सोनोदिया, सभी उपजिलाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य साजिद हमीद, इंद्रभान सिंह इन्दू, अली मंजर डेजी, पुलिस के अधिकारी सहित अन्य गणमान्यगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur