Jaunpur Live : सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक



जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शनिवार देर सायं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एआरटीओ यूबी सिंह ने बिन्दुवार एजेण्डा प्रस्तुत किया जिसमें जनपद के दुर्घटना मूल्य क्षेत्र चिन्हान्कन एवं सुधारात्मक कार्रवाई, प्रत्येक विद्यालय में सड़क सुरक्षा के लिए एक नोडल टीचर नामित करने के संबंध में, विद्यालय के वाहनों में विद्यार्थियों की सुरक्षा परिवहन के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुपालन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख चौराहों, तिराहों के आस-पास अतिक्रमण हटवाने, राजमार्गों पर स्कूल, कालेज संस्थान, चौराहे एवं अन्य भीड़-भाड़ के स्थानों पर स्पीड ब्रोकर बनाये जाना, चालकों के प्रशिक्षण के लिए 'रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर के निर्माण के लिए सरकारी भूमि की आवश्यकता, चालकों के टेस्ट के लिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक एवं वाहनों की स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए इंस्पेशल एवं सर्टिफिकेशन सेंटर की स्थापना सरकारी भूमि की आवश्यकता, सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में, सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता उत्पन्न करने के लिए कृत कार्रवाई की समीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं घायलों एवं मृत व्यक्तियों को सहायता के लिए वर्तमान योजनाएं, राजमार्ग एवं अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के डिजाइन के लिए सड़क सुरक्षा की न्यूनतम मापदंडों का समावेश के लिए सुझाव प्रदान करना आदि पर समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि स्कूल एवं कालेज की बसों का फिटनेस, कलर आदि की जांच करायी जाए। उन्होंने बीएससी को निर्देशित किया कि स्कूल में लगे छोटी वाहनों की जांच कराई जाए। बैठक में एसपी दिनेश पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर अनिल कुमार पाण्डेय, बीएसए डॉ. राजेन्द्र सिंह, बस यूनियन के अध्यक्ष दिनेश सिंह, स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस के मैनेजर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रामअचल आदि उपस्थित रहे। 

Jaunpur Live : सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534