फाइनल में विभिन्न क्षेत्रों के तमाम कलाकारों की उपस्थिति
जौनपुर। जनपद में पहली बार मल्टी टैलेण्ट शो हो रहा है जिसके माध्यम से जनपद की प्रतिभाओं को निखारकर टैलेण्ट की दुनिया की पटल पर रखा जायेगा। उक्त शो में देश के तमाम सुप्रसिद्ध कलाकारों की उपस्थिति रहेगी जो जनपद के लिये गौरव की बात है। उक्त बातें जौनपुर गॉट टैलेण्ट नामक मल्टी टैलेण्ट शो के आयोजक सागर शान ने बुधवार को नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने बताया कि उक्त शो रिदम डांस फैक्ट्री एवं आइफा के संयुक्त तत्वावधान में होगा जिसमें डांस, एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग एवं बेबी फैशन शो की प्रतियोगिता होगी। उपरोक्त प्रतियोगिताओं का ऑडिशन आगामी 3 नवम्बर से नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित अकबर पैलेस में होगा। श्री शान ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को कैश प्राइज के अलावा बालीवुड फिल्म एवं एलबम में काम करने का अवसर मिलेगा जो इस वर्ष के अन्त माह दिसम्बर में जौनपुर में ही शूट होगा। उन्होंने बताया कि शो के फाइनल में मॉडलिंग के क्षेत्र से मधु सिंह, एक्टिंग के क्षेत्र से विशाहरूख, डांस के क्षेत्र से सलामत व सरफराज खान, सिंगिंग के क्षेत्र से इण्डियन आइडियल फेम इमरान की उपस्थिति रहेगी। साथ ही बीते दिनों सम्पन्न हुई मिस यूपी 2018 की विजेता प्रिंयका रघुवंशी भी आयेंगी। पत्रकार वार्ता के दौरान कोरियोग्राफर सलमान शेख डीएक्टिवेट डांस क्लास के डायरेक्टर रोहित रेमो सहित तमाम कलाकार उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur