Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बीसवीं सदी के उभरते सूर्य, पूरे पूर्वांचल में एक अमिट छाप छोड़ने वाले गीतों के राजकुमार, भोजपुरी देवीगीत गायकी के स्तम्भ, अमर गायक स्वर्गीय राकेश पाठक "मधुर" की छठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव फूलपुर में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने मधुर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके सच्ची श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि के इस श्रद्धांजलि सभा में टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक अशोक सिंह तथा पूर्व नगर विधायक सुरेंद्र सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वांचल के वर्तमान गीतकार, लेखक, संगीतकार एवं उनके चाहने वालों की अपार भीड़ उनके पैतृक गाँव फूलपुर में लग गयी। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात वहां उन्हें गीतों एवं संगीतों के माध्यम से कलाकारों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। स्वरांजलि के कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध तबला वादक बल्ला गुरू जी ने गणेश वंदना तथा निर्गुण से किया। तत्पश्चात पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई जिनमें प्रमुख रूप से रतन मिश्रा, रविन्द्र सिंह "ज्योति", गुलाब राही, इलाहाबाद से विकास इलाहाबादी, विवेक वरदान, सुल्तानपुर से अभिषेक शुक्ला, अवनीश तिवारी, राहुल पाठक, आशीष माली, लेखक मृत्युंजय सिंह सिप्पी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद जौनपुर से सम्मानित गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त ग्रामवासियों ने श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता तथा अवनींद्र तिवारी ने किया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में "मधुर" के अनुज गायक अवधेश पाठक "मधुर" ने भाई को याद करते हुए अपने गीत से लोगों के आंखों में अश्रुपुरित नदियाँ बहा दी तथा वर्तमान लेखक एवं गीतकार रविन्द्र शर्मा "दीप" ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बीसवीं सदी के उभरते सूर्य, पूरे पूर्वांचल में एक अमिट छाप छोड़ने वाले गीतों के राजकुमार, भोजपुरी देवीगीत गायकी के स्तम्भ, अमर गायक स्वर्गीय राकेश पाठक "मधुर" की छठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव फूलपुर में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने मधुर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके सच्ची श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि के इस श्रद्धांजलि सभा में टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक अशोक सिंह तथा पूर्व नगर विधायक सुरेंद्र सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वांचल के वर्तमान गीतकार, लेखक, संगीतकार एवं उनके चाहने वालों की अपार भीड़ उनके पैतृक गाँव फूलपुर में लग गयी। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात वहां उन्हें गीतों एवं संगीतों के माध्यम से कलाकारों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। स्वरांजलि के कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध तबला वादक बल्ला गुरू जी ने गणेश वंदना तथा निर्गुण से किया। तत्पश्चात पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई जिनमें प्रमुख रूप से रतन मिश्रा, रविन्द्र सिंह "ज्योति", गुलाब राही, इलाहाबाद से विकास इलाहाबादी, विवेक वरदान, सुल्तानपुर से अभिषेक शुक्ला, अवनीश तिवारी, राहुल पाठक, आशीष माली, लेखक मृत्युंजय सिंह सिप्पी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद जौनपुर से सम्मानित गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त ग्रामवासियों ने श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता तथा अवनींद्र तिवारी ने किया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में "मधुर" के अनुज गायक अवधेश पाठक "मधुर" ने भाई को याद करते हुए अपने गीत से लोगों के आंखों में अश्रुपुरित नदियाँ बहा दी तथा वर्तमान लेखक एवं गीतकार रविन्द्र शर्मा "दीप" ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का समापन किया।
Tags
Jaunpur