Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटहर(पाही) गांव में एक विषैले जंतु के काटने से एक इण्टर की छात्रा की मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी 17 वर्षीय नगमा पुत्री हाकिम लाल घर से थोड़ी दूर पर खेत में घास काट रही मां अमृता की घास घर लाने गई थी। वह जैसे ही मां के पास पहुंची कि अचानक खेत में मूर्छित होकर गिर पड़ी। जिसे देख खेतों में काम कर रहे अन्य लोग भी दौड़कर उसके पास पहुंचे तो उसकी हालत दयनीय होती देख किसी जहरीले जानवर के काटने की आशंका जताते हुए उपचार के लिए फत्तूपुर एक वैद्य के यहां लेकर चले गए। जहां हालत बिगड़ती देख वहां के लोगों ने डॉक्टरों से सलाह लेने की बात कही। उपचार के लिए परिजन जब तक चिकित्सक के यहां पहुचते की रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इस खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज मीरगंज में इण्टर की छात्रा बताई गई।
Tags
Jaunpur