जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव निवासी अंजली गौतम 15 वर्ष पुत्री राम आसरे शुक्रवार को सुबह लगभग 8 वजे क्षेत्र के शाहपुर नेवादा स्थित एक कोचिंग सेण्टर से अपने भाई के साथ साइकिल से वापस लौटते समय रास्ते में गिर गयी जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजली अपने भाई के साथ साइकिल से कोचिंग गयी थी। वहां से वापस लौटते समय शाहपुर नेवादा में अचानक साइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क से लगभग 5-6 फीट नीचे धान के खेत में गिर गयी। गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें कि अंजली गौतम कल्याणपुर स्थित गंगा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी तथा उसका भाई राजन कक्षा 7 का छात्र है। अंजलि 4 भाइयों में अकेली थी। उसकी मौत की सूचना पर माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों का करूण-क्रंदन से लोगों की आंखें नम हो गयीं।


Tags
Jaunpur