जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा 15 सितम्बर से संचालित एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 अक्टूबर तक 774 ग्राम पंचायतों के 117203 परिवारों में कुल 359239 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अन्तर्गत जनपद में 8 लाख 90 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिये 63 टीमें कार्य कर रही हैं। प्रत्येक टीम में एक पशु चिकित्साधिकारी के साथ दो पशुधन प्रसार अधिकारी व दो अन्य सहयोगी लगाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक लगातार 45 दिनों तक चलेगा जिसमें जनपद के गोवंश एवं महिषवंश प्रजाति के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा। 8 माह से ऊपर के गर्भित पशुओं व 4 माह से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जायेगा। छूटे पशुओं का टीकाकरण बाद में किया जायेगा। सभी विकास खण्ड के पशु चिकित्सा अधिकारी विकास खण्ड स्तर पर इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी होंगे। जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी डा. राजेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को बनाया गया है जिनका मो.ंनं. 08858314387 है। उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका एक विषाणुजनित बीमारी है जो मुख्य रूप से जुगाली करने वाले पशुओं को प्रभावित करती है। इस बीमारी से संक्रमित पशु को तेज बुखार आता है। खुर व पैर के जोड़ व दोनों खुरों के बीच में दाने पड़ जाते हैं। जीभ व मसूढ़ों मे छाले पड़ जाते हैं तथा मुंह से लार गिरने लगती है। पशु चारा खाना छोड़ देता है तथा लंगड़ाने भी लगता है। इस बीमारी से बचाव हेतु पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। ऐसे में पशुपालकों से अपील है कि टीकाकरण कार्य हेतु लगायी गयी टीम का सहयोग करते हुये अपने पशुओं का टीकारकरण अवश्य करायें। अन्त में उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर तक का टीकाकरण रोस्टर प्रत्येक विकास खण्ड की न्याय पंचायतवार जारी कर दिया गया है।
Tags
Jaunpur