जौनपुर। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के अनुमोदन पर जनपद के तियरी-प्रेमापुर निवासी समाजसेवी रामरतन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पर का दायित्व सौंपा गया। श्री विश्वकर्मा का मनोनयन पूर्वांचल प्रभारी विशोक विश्वकर्मा ने किया है। वहीं श्री विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी होने पर उनके परिवार सहित शुभचिंतकों के अलावा राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के विचारधारा वाले लोगों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही लोगों ने श्री विश्वकर्मा को बधाई देते हुये पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया है।
0 Comments