Jaunpur Live : विधायक ने लगाई जनचौपाल सुनी समस्याएं



सुरेरी, जौनपुर। मड़ियाहूं विधायक डॉ. लीना तिवारी ने क्षेत्र के नूरपुर, मुरारपुर गांव में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का निर्देश दिया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विधायक ने शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, उज्जवला योजना, विद्युतीकरण, स्वास्थ्य बीमा सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योजना का लाभ जब तक पात्र लोगों को नहीं मिलेगा तब तक विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देने के लिए यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी पैसे की मांग कर रहा है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपूर्व तिवारी, डॉ. श्याम दत्त दुबे, अवध नरेश वर्मा, राजेंद्र पटेल, अजय पटेल, सभाजीत पटेल, मुकेश पांडेय ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534