केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बेलांव गोमती नदी में नहाते समय 16 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी। केराकत कोतवाली के पेसारा गांव निवासी आनंद राय का पुत्र अंकित राय (16) जौनपुर सेंट जोजेफ में नौवीं क्लास में पढ़ता था स्कूल से पढ़कर अपने एक दोस्त के साथ बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था कि रास्ते में नदी देख नहाने का मन कर रहा है कह कर कपड़ा उतार कर नदी में नहाने के लिए कमर भर गहरायी में उतरा। इसके बाद डूबकी लगाया बाहर नहीं निकला तो दोस्त ने चिल्लाया शोर सुनकर लोग जमा हो गये। किसी ने फोन से उसके घर और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंच कर गोताखोरों से और नदी में जाल डलवाया लेकिन खबर लिखने तक कोई सुराग नहीं लगा। मृतक जहां नहा रहा था वहां से उसका घर लगभग 16 किमी की दूरी पर था।


Tags
Jaunpur