Jaunpur Live : स्कूल में निकला सांप, दहशत में बच्चे



बच्चों व शिक्षकों में मचा हड़कम्प
अभिभावकों ने शिक्षकों को जमकर सुनाई खरी खोटी
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर उमरी में शनिवार के दिन विद्यालय कक्ष में अंदर विषैला सर्प निकलने से हड़कम्प मच गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर विद्यालय के शिक्षक, आस-पास के लोगों में दहशत फैल गया। कक्षा से बच्चे बदहवास होकर दहशत में गिरते पड़ते भागने लगे। बच्चों के पीछे शिक्षक-शिक्षिकाएं भी भाग खड़े हुये। बच्चों के चीखपुकार सुनकर आस-पास के अभिभावक व ग्रामीण भी दौड़कर स्कूल पहुंच गये। बच्चे इतने डरे हुये थे कि कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।



विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मजीत गौतम ने बताया कि स्कूल भवन में सुबह लगभग 11 बजे एक सांप खिड़की की तरफ से कमरे में पहुंच गया। जिसे देख बच्चे दहशत में आ गये। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को स्कूल परिसर से सुरक्षित बाहर निकालकर सांपों को ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन सांप खिड़की के रास्ते बाहर निकल गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के पीछे काफी झाड़ी है। जिसके चलते आये दिन विषैले जानवर निकलने के चलते मुसीबत खड़ी रहती है। विद्यालय में तैनात रेखा गुप्ता, गरिमा सिंह, रेखा मौर्या, सुनीता देवी आदि ने बताया कि बच्चे पूर्व में भी सांप को देखे जाने की शिकायत किया था अचानक विषैला सर्प को देखने के बाद बच्चे स्कूल भवन के अंदर जाने से भी कतराने लगे है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम अपने कलेजे के टुकड़ों को शिक्षकों के भरोसे विद्यालय में छोड़ देते है लेकिन जब विद्यालय परिसर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो इस स्थिति में विषैले जानवरों का निकलना स्वभाविक है। वहीं विद्यालय में लगे हैंडपम्प के चारों तरफ फैली गंदगी एवं झाडि़यों को देख अभिभावक शिक्षकों को जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना हैं कि यदि समय रहते जिम्मेदार सक्रिय नहीं हुए तो विद्यालय के चारों तरफ फैली कटीली झाडि़यों के बीच नौनिहालों का जीवन खतरे से बाहर नहीं होगा जो काल के गाल में कभी समां सकते है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534