Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। घर घर योग की अलख जगायेंगे हम, बदलेगा ज़माना जैसे संकल्पों को लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में टीडी इन्टर कालेज में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में युवाओं की सहभागिता निरन्तर बढ़ती जा रही है। योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी डॉ. शम्भुनाथ योगी और तहसील केराकत के प्रभारी रविन्द्र योगी के द्वारा बताया गया कि युवाओं के लिए योग एक वरदान है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से आज के युवा अपने व्यक्तित्व निर्माण के साथ खुद को स्वावलंबी बनाते हुए देश और दुनियां में अपनी प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुँचाकर स्वयं को गौरवान्वित कर सकते हैं।
प्रशिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के दण्ड और बैठकों का अभ्यास कराकर शरीर के आन्तरिक और वाह् अंगो पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरिमूर्ति के द्वारा साधकों को त्राटक क्रिया का अभ्यास कराते हुए बताया गया कि इस क्रिया के नियमित और निरन्तर अभ्यासों से बीपी, बेचैनी, अनिद्रा और आँखों से सम्बंधित विविध प्रकार के समस्याओं का पूर्णतः समाधान होता है इसलिए अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार त्राटक की अनेक क्रियाओं में से कोई एक क्रिया अवश्य करनी चाहिए। इस मौके पर अभ्युदय विभाग के एसओ प्रवीण सिंह, इरशाद अहमद, डॉ. शिवनारायन यादव, जय सिंह, स्वदेश योगी, सर्वेश योगी, राममिलन व डॉ. डीपी सिंह सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। घर घर योग की अलख जगायेंगे हम, बदलेगा ज़माना जैसे संकल्पों को लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में टीडी इन्टर कालेज में चल रहे 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में युवाओं की सहभागिता निरन्तर बढ़ती जा रही है। योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी डॉ. शम्भुनाथ योगी और तहसील केराकत के प्रभारी रविन्द्र योगी के द्वारा बताया गया कि युवाओं के लिए योग एक वरदान है जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से आज के युवा अपने व्यक्तित्व निर्माण के साथ खुद को स्वावलंबी बनाते हुए देश और दुनियां में अपनी प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुँचाकर स्वयं को गौरवान्वित कर सकते हैं।
प्रशिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के दण्ड और बैठकों का अभ्यास कराकर शरीर के आन्तरिक और वाह् अंगो पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरिमूर्ति के द्वारा साधकों को त्राटक क्रिया का अभ्यास कराते हुए बताया गया कि इस क्रिया के नियमित और निरन्तर अभ्यासों से बीपी, बेचैनी, अनिद्रा और आँखों से सम्बंधित विविध प्रकार के समस्याओं का पूर्णतः समाधान होता है इसलिए अपनी अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार त्राटक की अनेक क्रियाओं में से कोई एक क्रिया अवश्य करनी चाहिए। इस मौके पर अभ्युदय विभाग के एसओ प्रवीण सिंह, इरशाद अहमद, डॉ. शिवनारायन यादव, जय सिंह, स्वदेश योगी, सर्वेश योगी, राममिलन व डॉ. डीपी सिंह सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur