Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बोड़सर कला गांव में मंगलवार रात में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई।
बताते हैं कि सैदनपुर जौनपुर निवासी दीप्ति मौर्य (18) पुत्री मनोज कुमार मौर्य अपने ननिहाल बोडसर कला गांव में अपने नाना स्व. शारदा प्रसाद मौर्य के यहां रहकर डीडी मॉडल स्कूल लेवरुवां में इंटर की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसकी सूचना ननिहाल वालों ने उनके माता-पिता को दे दी।
Tags
Jaunpur