Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने कर्रा कॉलेज के पास से दो शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि थानाध्यक्ष रु द्रभान पांडेय, एसआई विनोद राय मय फोर्स गश्त कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली की एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले दो शातिर चोर कर्रा कालेज के पास खड़े हैं पुलिस तत्परता दिखाते हुए दोनों दबोच लिया। पूछने पर अपना नाम नशरुद्दीन व सलाउद्दीन पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी खोझरा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ बताया। तलाशी में दो एटीएम व पाँच हजार रुपये, नोटों की गड्डी जैसा कागज का बंडल बरामद हुआ। नशरूद्दीन के विरु द्ध चार विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 467, 459, 471, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने कर्रा कॉलेज के पास से दो शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि थानाध्यक्ष रु द्रभान पांडेय, एसआई विनोद राय मय फोर्स गश्त कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली की एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले दो शातिर चोर कर्रा कालेज के पास खड़े हैं पुलिस तत्परता दिखाते हुए दोनों दबोच लिया। पूछने पर अपना नाम नशरुद्दीन व सलाउद्दीन पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी खोझरा, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ बताया। तलाशी में दो एटीएम व पाँच हजार रुपये, नोटों की गड्डी जैसा कागज का बंडल बरामद हुआ। नशरूद्दीन के विरु द्ध चार विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 467, 459, 471, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags
Jaunpur