Adsense

Jaunpur Live : ऐतिहासिक भेलहिया दरगाह की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन मौन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले में राजस्वकर्मियों की धनउगाही के चलते ग्राम समाज की सुरक्षित जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसे खाली कराने में हीलाहवाली भी की जा रही है। इससे अवैध कब्जाधारकों का हौंसला बढ़ता जा रहा है। बता दें कि करंजाकला क्षेत्र के गिरधरपुर ग्रामसभा में मेले के लिये सुरक्षित जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और राजस्व विभाग उस पर लीपापोती करते हुये मात्र खानापूर्ति कर रहा है। उक्त जमीन पर प्रत्येक वर्ष दीपावली से 4 दिन तक भेलहिया दरगाह का मेला लगता है जहां हजारों लोग प्रदेश भर से आते हैं। इतना ही नहीं, दमा के मरीज यहां भेला पीने के लिये आते हैं। लगभग 10 वर्षों से मेले की जमीन की लगभग 18 एकड़ जमीन पर कुछ कतिपय लोगों ने कब्जा करके मकान बनवा लिये हैं। इसकी वजह से मेलार्थियों को भीषण असुविधा हो रही है। जगह कम होने से अराजकता की स्थिति फैलती है जिसका लाभ अराजक तत्व उठाते हैं। मेले में हजारों लोगों का आवागमन होता है जिसको देखते हुये प्रशासन ने मेले की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ 15 सी. की कार्यवाही भी कर दिया लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया है। अब स्थिति यह है कि दीपावली करीब आ रही है जिसके 4 दिन बाद मेला लगेगा। इस संदर्भ में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मेले की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाया जाय। बता दें कि सुप्रीप कोर्ट का आदेश है कि ग्रामसभा की जमीनों, चरागाहों, भीटों आदि की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाया जाय। वहीं जिला प्रशासन ने टीम बनाकर तमाम जमीनों को खाली कराया है लेकिन अभी तक इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। वहीं राजस्वकर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका नजर आ रही है, क्योंकि वे कार्यवाही करने के बजाय कब्जाधारकों को वरदहस्त दिये हैं।

Post a Comment

0 Comments