Jaunpur Live : सिंगरामऊ पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया अवैध शराब



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर।स्थानीय पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान सूचना मिली की कुशहां मोड़ स्थित मिश्रौली र्इंट भट्टे के पास एक ट्रक खड़ी है जिसके पीछे से लोग कुछ सामान उतार रहे हैं। पुलिस की गाड़ी देख लोग वहां से फरार हो गए ट्रक चालक भी ट्रक स्टाट कर भागने लगा जिसे घेर कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर ट्रक चालक अपना नाम जसवंत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी 125 साजिदनगर इंदौर मध्यप्रदेश बताया। चालक ने यह भी कहा कि यूपी 90 ई 9004 ट्रक मालिक ने उसे उसी स्थान पर माल पहुंचाने के लिए कहे हैं। तलासी ली गयी तो ट्रक में देशी शराब की पेटियों से भरी थी जिस ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि अपने हमराहियों के साथ मिश्रौली र्इंट भट्टे के पास से एक ट्रक में भरी स्पेशल बाम्बे विस्की ब्राांड की लगभग 948 पेटियों जिसकी कीमत लगभग 45 लाख 50 हजार रुपए बतायी जा रही है। उक्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक यशवंत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी 125 साजिदनगर इंदौर मध्यप्रदेश को भी हिरासत में लेते हुए आबकारी के सम्बधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक बदलापुर प्रशांत सिंह, आबकारी निरीक्षक शाहगंज प्रदीप सिंह, आरक्षी जगदीश प्रसाद, विकास श्रीवास्तव, आशीष चंद्र, अंगद चौधरी, सुल्तान खां, रामाश्रय यादव, सतीश कुमार, कमलेश शामिल रहे।

Jaunpur Live : सिंगरामऊ पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया अवैध शराब

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534