Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सटवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सौ व दो सौ मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, पीटी, लोकनृत्य आदि का विशेष प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र पटेल ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ प्राथमिक में रामचौकी के पंकज प्रथम व सतवा के साजिद द्वितीय, सौ मीटर दौड़ में साजिद प्रथम व पंकज द्वितीय, उच्च वर्ग में 100 मीटर में सतवा के अखिलेश प्रथम व नोवाड़ादी के साजिद द्वितीय, 200 मीटर में सातवां के कौशल प्रथम व नोवादड़ी के दीपू द्वितीय, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सतना की ज्योति प्रथम व राजकीय कन्या विद्यालय की सुशीला द्वितीय, खो-खो प्राथमिक में सातवां प्रथम व इटहरा द्वितीय, खो खो उच्च प्राथमिक में सातवां प्रथम व राजकीय कन्या विद्यालय द्वितीय, कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सातवां प्रथम व नोवादड़ी द्वितीय, प्राथमिक में गौरैयाडीह प्रथम व गोविंदासपुर द्वितीय, विशेष प्रदर्शन पीटी में सातवां प्रथम, लोकनृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय सातवां प्रथम रहा। निर्णायक मंडल में सुनील कुमार, संजय कुमार व श्याम नारायण शामिल रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता आवकाश प्राप्त अध्यापक छेदीलाल ने किया तथा संचालन राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर अवनीश मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद, संदीप सिंह, अनुज सिंह, अजीत सिंह, राजेश प्रचेता, अनिल बंसल, मधुलिका तिवारी, विभा सिंह, आरजू वत्स, नेहा सिंह, सीमा मौर्या, सुनीता सरोज सहित न्याय पंचायत के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सटवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सौ व दो सौ मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, पीटी, लोकनृत्य आदि का विशेष प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र पटेल ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ प्राथमिक में रामचौकी के पंकज प्रथम व सतवा के साजिद द्वितीय, सौ मीटर दौड़ में साजिद प्रथम व पंकज द्वितीय, उच्च वर्ग में 100 मीटर में सतवा के अखिलेश प्रथम व नोवाड़ादी के साजिद द्वितीय, 200 मीटर में सातवां के कौशल प्रथम व नोवादड़ी के दीपू द्वितीय, बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सतना की ज्योति प्रथम व राजकीय कन्या विद्यालय की सुशीला द्वितीय, खो-खो प्राथमिक में सातवां प्रथम व इटहरा द्वितीय, खो खो उच्च प्राथमिक में सातवां प्रथम व राजकीय कन्या विद्यालय द्वितीय, कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय सातवां प्रथम व नोवादड़ी द्वितीय, प्राथमिक में गौरैयाडीह प्रथम व गोविंदासपुर द्वितीय, विशेष प्रदर्शन पीटी में सातवां प्रथम, लोकनृत्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय सातवां प्रथम रहा। निर्णायक मंडल में सुनील कुमार, संजय कुमार व श्याम नारायण शामिल रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता आवकाश प्राप्त अध्यापक छेदीलाल ने किया तथा संचालन राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर अवनीश मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद, संदीप सिंह, अनुज सिंह, अजीत सिंह, राजेश प्रचेता, अनिल बंसल, मधुलिका तिवारी, विभा सिंह, आरजू वत्स, नेहा सिंह, सीमा मौर्या, सुनीता सरोज सहित न्याय पंचायत के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur