Jaunpur Live : प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील स्थित सभागार में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सीमा अवधि में पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ करें। शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अवकाश के दिनों में निर्माण करने की शिकायत प्राप्त होती है तो राजस्वकर्मी निर्माण रोकवाकर पक्षकारों को हिदायत दें कि अवकाश के बाद वर्किंग डे में अपने कागजात लेकर एसडीएम या तहसीलदार से मिले। कहा कि स्टे के साथ कमीशन रिपोर्ट भी लेनी है उसका अवलोकन पुलिस विभाग, एसओ करे यदि कमीशन रिपोर्ट के बाहर बना रहा है तो स्टे नहीं लागू होगा। अवकाश के दिनों में निर्माण होता है तो राजस्वकर्मी देखें और किसी की भूमिधरी जमीन से जबरन रास्ता प्रधान नहीं बनवा सकता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रधान को बताएं किसी की जमीन में रास्ता बनवाने के लिए अनापत्ति प्रार्थना पत्र लेना होगा। इस मौके पर कुल 174 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 13 मौके पर उनका निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसपी दिनेश पाल सिंह, सीवीओ गौरव वर्मा, सीएमओ रामजीत पाण्डेय, एसडीएम मोती लाल यादव, सिया राम भवन यादव, तहसीलदार संतोष सोनकर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534