1.एक कंप्यूटर ऑपरेटर की,जो एकाउंटिंग के कार्य में दक्ष हो।
सैलेरी पैकेज- rs.10000+
(अनुभवी को वरीयता)
2.सेल्समैन का कार्य करने के अनुभवी की।
वेतन- 6000+
3.पी0आर0ओ0 के पद हेतु अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के अभ्यर्थियों की।
वेतन-7000+
(बाइक+पेट्रोल फर्म द्वारा दिया जाएगा।)
4.जनपद के प्रतिष्टित इंस्टिट्यूट में "मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव"की
वेतन - ₹1000/-+इंसेंटिव
योग्यता - गुड कम्युनिकेशन स्किल + इंग्लिश नॉलेज
5.पद - जनपद के प्रतिष्टित फर्म में चपरासी के लिए
वेतन - ₹5000/-
इंटरव्यू में प्रतिभाग करने के लिये शहरी आजीविका केंद्र में पंजीकृत अभ्यर्थी 15 oct 18 को 12 बजे तक अपना नाम कार्यालय शहरी आजीविका केंद्र में नोट करवा दें।
(इंटरव्यू की जगह व समय शहरी आजीविका केंद्र पर ही बताया जाएगा।)
कार्यालय का पता-
शहरी आजीविका केंद्र,जौनपुर रोडवेज के ठीक बगल में,कमला मार्किट कटरा,प्रथम तल,जौनपुर।
97925 99100
Tags
Jaunpur