Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मल्हनी, जौनपुर। राजकीय कृषि बीज भण्डार शाहगंज में सरसों का मिनी किट का वितरण डॉ रामलगन यादव अतरौरा ग्राम प्रधान के द्वारा निःशुल्क 182 किसानों को दिया गया। सरसों का पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छे गुणवत्ता वाले सरसों के बीज को राजकीय बीज भण्डार से सरकार द्वारा किसानों को निःशुल्क बांटने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर बासदेव यादव प्रभारी बीज भण्डार, आशीष गोस्वामी, रविशेखर यादव, निवेश कुमार और मनीष शर्मा उपस्थित रहे। लाभान्वित किसानों में सोनू विश्वकर्मा, मूलचन्द, धनन्जय विश्वकर्मा, राधेश्याम, रामअवध यादव आदि 182 लोग रहे।
Tags
Jaunpur