Jaunpur Live : हिन्दी संस्कृ​त समूहगान प्रतियोगिता में नेहरू बालोद्यान ने तीसरी बार मारी बाजी



जौनपुर। भारत विकास परिषद का हिन्दी संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन तिलकधारी महिला महाविद्यालय में किया गया। जिसमें कुल 11 विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने सहभाग किया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में किया गया। जिसमें प्रथम चरण में हिन्दी गीत समूहगान तथा द्वितीय चरण में संस्कृत गीत समूहगान की शानदार प्रस्तुति बच्चों ने किया। जिसमें नेहरु बालोद्यान को प्रथम, जनक कुमारी को द्वितीय, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल तृतीय व राज कान्वेन्ट स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समूहगान मुकुल शाह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि इस समूहगान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सभ्यता व देश प्रेम के प्रति बच्चों को संस्कारिक करना।

Nehru Balodyan wins for the third time in Hindi-Sanskrit group competition | Jaunpur Live


मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सीमा द्विवेदी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि भाविप सामाजिक सेवा की अग्रणी संस्था है, संस्था पांच सूत्रों सम्पर्क, सहयोग, सेवा, समर्पण, संस्कार पर काम करती है। इससे पूर्व मेरठ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. नवीन वर्मा ने भी अपने विचार रखें। प्रांतीय अध्यक्ष सुदीप टंडन ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में लोकगीत गायक पंकज सिन्हा, गायिका सविता साहू व संगीत अध्यापक रोली श्रीवास्तव रही।
इस मौके प्रान्तीय महासचिव, सुनील सिंहा, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम कुमार गुप्त, लोकेश कुमार, शरद पटेल, सत्येन्द्र अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप चौधरी, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, रमेश श्रीवास्तव, अमित निगम, राजेश विश्वकर्मा, कमला साहू, निशा गिरि, कृष्णा पाठक, श्वेता अग्रहरि, संजू पटेल, सरस्वती चौधरी आदि उपस्थित रहे। परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534