Jaunpur Live : अलम नौचंदी की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। अलम नौचन्दी व जुलूसे अमारी कमेटी के अध्यक्ष सै. अलमदार हुसैन रिजवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट को डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्वांचल का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहसिक अलम नौचन्दी व जुलूसे अमारी विगत 77 वर्षों से पुरानी बाजार के इमामबाड़ा से उठकर सदर इमामबाड़ा जाकर समाप्त होता है, 11 अक्टूबर को होगा। इस जुलूस में प्रदेश के कोने-कोने से विभिन्न जाति एवं धर्म के श्रद्धालु भाग लेते है और अपार जनसमूह एकत्रित होता है। यह जुलूूस साम्प्रदयिक एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। इस जुलूस की मजलिस को ख्याति प्राप्त शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद साहब लखनऊ सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में विद्युत सप्लाई दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराई जाय, इस जुलूस के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाय, जुलूस के मार्गों की सड़क मरम्मत, स्ट्रीलाइट की व्यवस्था, पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, पुलिस, पीएसी एवं महिला पुलिस की व्यवस्था कराई जाए, बारहदुवरिया तिराहा से डॉ. रामचंदर के घर के पास तिराहे तक दो बजे दिन से ट्राफिक की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय, गत वर्ष जुलूस में ट्राफिक की व्यवस्था न होने के कारण व्यवधान उत्पन्न हो गया था इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। इस मौके पर सै. अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी, सै. सलमान अब्बास, अजादारी काउंसिल के महामंत्री तामीर हसन शीबू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरार हुसैन एडवोकेट, खादिम अब्बास, आदिल रिजवी, शाहनवाज रिजवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Jaunpur Live : अलम नौचंदी की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534