Jaunpur Live : छह के खिलाफ एससी, एसटी का मुकदमा दर्ज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बरसठी/चंदवक, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी गोरख वनवासी पुत्र नंद लाल का रविवार शाम क्षेत्र के कुछ मनबढ़ों ने अपहरण कर अन्यत्र ले जाकर कमरे में बंद कर पिटाई कर रहे थे। दलित के अपहरण और पिटाई की सूचना किसी ने एसपी को दे दिया। अपहरण की सूचना से एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक के हांथ-पांव फूलने लगे। बरसठी प्रभारी नरेंद्र प्रसाद तुरंत सक्रिय होकर पूरी टीम के साथ अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी कर लिये। पुलिस की भनक लगते ही मनबढ़ अपहरण करता गोरख को कमरे में छोड़कर फरार हो गए लेकिन बरसठी पुलिस पीछा करती हुई दमोदरा से चारों को गिरफ्तार कर लिया। गोरख वनवासी की तहरीर पर प्रदीप उर्फ पांडू यादव पुत्र हरिश्चंद्र, संतोष पुत्र हरिशंकर निवासी गोठांव, बबूले यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी शेखनपुर व महेंद्र यादव पुत्र राम अधार निवासी बनपुरवा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 210/18 धारा 364, 342, 323 आईपीसी व 3(2) (5) एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।




चंदवक : स्थानीय क्षेत्र के बीरीबारी गांव निवासी दलित युवक की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो युवकों के विरुद्ध एससी-एसटी के तहद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताते हैं कि बीरीबारी गांव निवासी प्रमोद कुमार मुसहर ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही अम्बरीश सिंह, प्रमोद खरवार ने अकारण ही दुकान पर पान खाने के दौरान जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डंडे से गालियां देते हुए मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 व एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534