Jaunpur Live : अलग-अलग स्थानों से हजारों की चोरी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुईथाकलां/मीरगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सलेमपुर गांव में घर में घुसकर चोर जहां जेवर व कपड़ों भरा संदूक उठा ले गए। वहीं दूसरी ओर चौकी से महज कुछ कदम दूर दो बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों पर खड़े पाँच ट्रैक्टरों की बैटरी भी खोल ले गए। घटना रविवार रात की है। गांव निवासी पंचम पांडेय पुराने मकान को गिराकर नए भवन का निर्माण कर रहे हैं। मकान का पिछला हिस्सा काफी जर्जर है। रात में आधी रात के बाद किसी समय चोर पीछे के रास्ते से ही घर के अंदर दाखिल हुए और एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें से गहनों, कपड़ों से भरा संदूक उठा ले गए। जिसमें लगभग पचास हजार रूपये के जेवर कपड़े आदि थे। उधर चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित यादव बिल्डिंग मैटेरियल तथा पाल बिल्डिंग मैटेरियल के सामने खड़े पांच ट्रैक्टरों से बैटरियां भी खोल ले गए। बाजार सहित क्षेत्र में लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से जहां आमजन में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस सिर्फ लकीर पीटती नजर आ रही है।




मीरगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी कला गांव निवासी राजमणि सिंह के पक्के मकान की छत के सहारे घुसे चोरों ने पीतल के बर्तन और अन्य कीमती सामान को उठा ले गये। सूचना पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल किया। राजमणि सिंह बच्चों के साथ जंघई बाजार में रहते हैं। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देख उन्हें सूचना दी। राजू सिंह ने बताया कि सभी कमरों के ताले तोड़कर चोर इत्मीनान से सभी घर खंगाल लिये।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534