Jaunpur Live : बीएचयू के अवकाश प्राप्त प्रो. उदय प्रताप सिंह को डॉक्टर आॅफ साइंस की मानद उपाधि देगा विश्वविद्यालय



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने सोमवार की शाम विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने आगामी पाँच नवंबर को आयोजित हो रहे। 22वें दीक्षांत समारोह के सफल सम्पादन के लिए गठित 45 समितियों के संयोजक के साथ विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 22वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नई दिल्ली में डॉ. राजा रमन्ना डीआरडीओ विशिष्ट फेलो सॉलि़ड स्टेट फिजिक्स लैबोरेट्री   प्रोफेसर विक्रम कुमार होंगे। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री राम नाईक करेंगे। इस अवसर पर नीम को अमेरिका द्वारा पेटेंट करा लिए जाने पर राष्ट्रहित में अपने शोध एवं वैज्ञानिक सोच के बल पर अमेरिका के पेटेंट को निरस्त कराकर भारत के लिए नीम को पेटेंट कराकर देश का गौरव बढ़ाने वाले एवं कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले, माइकोलॉजी एवं पौध रोग विज्ञान विभाग कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयू वाराणसी के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रामनारायण, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अमरेंद्र सिंह सहित सभी समितियों के संयोजक उपस्थित रहे। संचालन कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534