Jaunpur Live : ब्रह्मचारी पुजारी सत्येंद्र सिंह का निधन



जौनपुर लाइव। जिले के डोभी विकासखण्ड के ब्राह्मणपुर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ब्रह्मचारी सत्येंद्र सिंह (58) का मंगलवार की सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। वह दमा के मरीज थे और कुछ दिनों बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। यहां तक की गांव के लोग जो बाहर रहते है उन्होंने फोन करके अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उनका अंतिम संस्कार औड़िहार घाट पर उनके बड़े भाई दिनेश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान घाट पर शोक व्यक्त करने वालों में इस गांव के अलावा अमिलिया, कुसही, कोइलारी समेत आस-पास गांवों के लोग भानु प्रताप सिंह, इंद्रबहादुर सिंह, यशवंत सिंह, कपिल देव सिंह, उत्कर्ष सिंह, राजेश सिंह तथा इंद्रसेन सिंह समेत तमाम लोगों ने घाट पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। गोरखपुर से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सिंह ने भी फोन कर शोक व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534