- प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्टस में बॉडी बिल्डर मिस्टर इंडिया ने बच्चों को बताएं स्वस्थ रहने के गुण
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रन आर्ट्स में सोमवार को जीके कम्पटीशन एवार्ड वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर मिस्टर इंडिया अवधेश यादव ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा तब तक बच्चे ठीक से शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर पाएंगे और उनका मन मस्तिष्क भी ठीक ढंग से विकसित नहीं हो पाएगा। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम एक अत्यंत सरल साधन है। शिक्षा के साथ ही यदि स्कूलों में व्यायाम एवं योग की शिक्षा अनिवार्य कर दी जाए तो निश्चित ही बच्चों के स्वास्थ्य में अपेक्षाकृत सुधार आएगा और वह जब स्वस्थ रहेंगे तो अच्छे ढंग से उनका मन मस्तिष्क विकसित होगा और वह अच्छे ढंग से पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के गुण बताते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में अपने शिक्षकों से व्यायाम के तरीके सीखे और खेल-खेल में व्यायाम करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रााउन मेडल प्राप्त मिस्टर पूर्वांचल विजयपाल एवं सिल्वर मेडल प्राप्त मिस्टर पूर्वांचल रोहित यादव तथा मिस्टर जौनपुर फैजल खान ने भी बच्चों को व्यायाम के गुण बताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य सिल्जा प्रमोद ने किया तथा संचालन कुलदीप पाण्डेय ने किया। अंत में स्कूल के प्रबंधक डॉ. प्रमोद के. सिंह ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि अवधेश यादव द्वारा स्कूल के 20 प्रतिभावान बच्चों को जी के कम्पटीशन अवार्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर संतोष द्विवेदी, राम इकबाल यादव, विजय शंकर पाण्डेय, पवन मिश्रा, खुशबू सिंह, सुनीता सोनी, सीमा पाण्डेय सहित स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur