- समाज की सेवा करने वाला ही होता है अच्छा इंसानः डा. विनोद
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। बाबू बैजनाथ प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबू बैजनाथ प्रसाद की स्मृति में जिला विधिक शिविर एवं कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान व आशीर्वाद नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज छितौना जलालपुर प्रांगण में यह आयोजन बाबू बैजनाथ प्रसाद की पुण्यतिथि पर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा सहित मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती व बाबू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने बाबू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद छात्राओं द्वारा गणेश व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया जिसके बाद स्वागत गीत हुआ।
इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. असलम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद मो. शाहिद ने अतिथियों को बैज अलंकरण, माल्यार्पण, बुकें भेंट किया। इस दौरान लगभग 4 सौ गरीब, विकलांग व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि ने कहा कि कि गरीबों व असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। हर नागरिक को अपने संविधान का पालन करना चाहिये। इसी क्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन व वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि एक इंसान तभी अच्छा हो सकता है जब वह समाज की सेवा करे और लोगों के लिये भलाई का कार्य करे। केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि अन्नदान एवं वस्त्रदान सबसे बड़ा दान है। हमारा परिवार हमेशा से मिल-जुलकर समाज की जो सेवा कर रहा है, यह प्रेरणा हमारे बाबू बैजनाथ प्रसाद से मिली है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश चक्रवर्ती ने किया। अन्त में कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजा कन्नौजिया, सुरेन्द्र, अशोक, अखिलेश, राजेन्द्र प्रसाद, हरिश्चन्द्र, धर्मराज कन्नौजिया, डा. बालकृष्ण, आनन्द सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Tags
Jaunpur