Jaunpur Live : गोपीपुर रामलीला में लक्ष्मण शक्ति व राम विलाप देख लोगों की आंखें हुईं नम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के गोपीपुर (कजगांव) की ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के बैनर तले चल रही रामलीला में बीती रात लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध व मेघनाथ वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय त्रिपाठीव व ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि डा. अशोक यादव ने राम-जानकी की आरती उतारी। तत्पश्चात् श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रभु राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अन्दर उतारना चाहिये। कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह ऐतिहासिक रामलीला अच्छे ढंग होती आ रही है।

Jaunpur Live : गोपीपुर रामलीला में लक्ष्मण शक्ति व राम विलाप देख लोगों की आंखें हुईं नम


इस दौरान रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर जयनाथ सिंह, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संतोष सिंह, हीरा लाल गुप्ता एवं पूर्व प्रधान मनोज सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला की शुरूआत में भजन गायक पंकज सिन्हा व गायिका शैली गगन ने भक्ति गीत से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। रामलीला के मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति वाण लगने पर राम दल में खलबली मच जाती है। प्रभु राम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं।हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही राम दल में खुशी की लहर छा गयी। फिर वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है। लोग श्रीराम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। राम की भूमिका पीयूष सिंह, लक्ष्मण की भूमिका शिवा सिंह, हनुमान की भूमिका बिरजू सिंह, मेघनाथ की भूमिका अखिलेन्द्र सिंह, रावण की भूमिका सिण्टू सिंह ने निभायी। संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मनोज सिंह, सपा नेता अतुल सिंह, शिवशंकर सिंह, हरिकेश सिंह, पप्पू महाजन, संजू गुप्ता, अनिल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, दुखरन सिंह, रमेश सिंह, डीके सिंह, संतोष सिंह एडवोकेट, मिथिलेश सिंह, छोटे लाल सिंह, रजनीश चौबे, टोनू सिंह, अनुज सिंह, रिशू सिंह, पिण्टू सिंह, अमन सिंह, अरविन्द सिंह, भीम यादव, सूरज, कल्लू सिंह, शैलेश यादव, संजय यादव, हीरा लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534