Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि गोली मारने का आरोपी भी गंभीर रुप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में गुरुवार सुबह आपसी विवाद में गोली चलने से रामराज यादव उर्फ घुरकू (35) की मौत हो गयी जबकि गोली मारने वाला आरोपी राजेश यादव (38) भी गंभीर रुप से घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिटी नृपेंद्र मौके पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना का कारण लोगों ने दबी जुबान से आशनाई बताया। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Jaunpur