- जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम ने किया मौका मुआयना
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगी टोला में स्थित एक बीयर की दुकान में सेल्समैन की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना जतायी जा रही है कि हत्यारा सेल्समैन का करीबी रहा होगा।
बताते हैं कि आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के पंचभइयापुर हरिदासपुर गांव निवासी ध्रुवनाथ यादव (42) पुत्र बैजनाथ यादव उक्त दुकान पर सेल्समैन था। गुरुवार की सुबह दुकान के बाहर ताला रखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर देखा तो सेल्समैन की सिर कूचकर हत्या की गयी थी। इसके डॉग स्क्वायड बुलाया गया। टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गये। ऐसी अंदेशा है कि हत्यारा सेल्समैन का काफी करीबी रहा होगा तभी वह रात में दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर बुलाया था साथ में दोनों ने बीयर पी होगी।
Tags
Jaunpur