Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। प्रदेश की योगी नाथ की सरकार विकास की गति पर दूसरे नम्बर की गेयर में चल रही है। इन्होंने 444 वर्ष पूर्व जो शहर इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था उसका नाम प्रयागराज कर दिया है। बाम्बे देश की आर्थिक राजधानी बनी है इसमें उत्तर प्रदेश के लोगों का बड़ा सहयोग है। यह बातें अम्बरपुर बेलवां के एक कालेज के परिसर में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने छात्र-छात्राओं व जनता को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तो सर्व शिक्षा अभियान का आंदोलन चलाया गया था। उसी अभियान के तहत केंद्र की भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है। गत वर्ष 26 महाविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में 51 प्रतिशत लड़कियों ने उपाधि हासिल किया था और इस वर्ष 66 प्रतिशत उपाधि हासिल किया है और छात्र शिक्षा में पीछे जा रहे हैं एक समय ऐसा आएगा जब छात्रों के लिए आरक्षण मांगना पड़ेगा। छात्र-छात्राओं का धर्म है लगन से पढ़ाई करें पर किताबी कीड़ा ना बने और अपने शरीर का भी ध्यान रखें और व्यायाम करें। जीवन में सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को चार सूत्रीय सुझाव भी दिए। पहला आप मुस्कुराते रहो और आगे जाओगे, दूसरा कोई काम अच्छा करता है तो कहना सीखो तुम अच्छा काम किया है तो सब का सहयोग मिलेगा, तीसरा आप किसी की अवमानना करोगे तो आपकी प्रगति नहीं होगी, आप किसी की अवमानना करोगे तो आसानी से वह नहीं भूल सकता इसलिए तुम तरक्की नहीं करोगे, चौथा अधिक अच्छा कैसा हो इसका विचार होना चाहिए, भाग बैठने पर बैठता है और खड़ा होने पर खड़ा होता है सोने पर सो जाता है चलने पर चलता है जीवन चेतना जगत बन्धु होता है इसलिए चलते रहिए-चलते रहिए।
राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को लगायी फटकार
महामहिम ने अपने भाषण के दौरान दो बार पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि तुम लोग जोर-जोर से बातें कर रहे हो इससे मेरा भाषण डिस्टर्ब हो रहा है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पुलिस वालों को चेतावनी दी।
Tags
Jaunpur