Jaunpur Live : पिलखिनी गाँव में पेड़ से लटकती मिली लाश



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी से महज दो किलोमीटर दक्षिण सीमावर्ती थाना सरायममरेज के पिलखिनी गांव के नया पुरवा प्राथमिक विद्यालय के पास पेड़ से लटकता एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शुक्रवार को दिन में सुबह करीब 6 बजे नित्य क्रिया के लिए जब गांव के कुछ लोग प्राथमिक विद्यालय की तरफ गये तो रमेश मिश्रा के खेत में नीम के पेड़ से लटकती एक अधेड़ की लाश को देख दंग रह गए। घटना की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच किसी ने डायल 100 पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल डायल 100 एवं थानाध्यक्ष विनोद सिंह चौकी इंचार्ज जंघई जगदीश कुमार पहुंच गए और कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। थानाध्यक्ष सरायममरेज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ में केपीवाई लिखा हुआ है। मृतक की पहचान कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534