Jaunpur Live : पूरे सज-धज के साथ संपन्न हुआ मुंगराबादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप




  • ड़ेढ दर्जन से अधिक धार्मिक प्रदर्शन करती निकली चौकियां

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मुंगराबादशाहपुर के दो दिवसीय भरत मिलाप मेले के पहले दिन गुरुवार की रात नगर में निकली डेढ़ दर्जन से अधिक चौकियों ने इसके ऐतिहासिक महत्व में चार चांद लगा दिया। सबसे पहले पुरानी सब्जी मण्डी स्थित रामलीला मैदान पर बनाये गये मंच पर रात्रि साढ़े आठ बजे पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न का भव्य मिलन हुआ।


पालिकाध्यक्ष शिव गोविंद साहू, पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रभाकर जी गुप्त ने संयुक्त रुप से चारों भाइयों सहित माता जानकी, महावीर हनुमान जी को माल्यार्पण कर उनकी आरती उतारी और जय श्री राम का जयघोष कर इस ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर के गुड़हाई मोहल्ले में सजाएं गये श्री गणेश दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी सहित अन्य दलों का फीता काटकर शुभारम्भ कर इस ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले की औपचारिक शुरुआत किया गया। इस अवसर पर रॉयल क्लब, नवउत्साहित चौकी, टीएनएजर्स क्लब, आजाद क्लब, दुर्गा क्लब, कृष्ण क्लब, फाइव स्टार, बेलकम क्लब, न्यू लायन क्लब, सुपर स्टार क्लब सहित अनेक क्लब व दलों द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत चौकियां निकाल कर मेले में पहुंचे दर्शकों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध करते हुए भावविभोर कर दिया। दूर-दराज एवं अन्य जनपदों से आये दर्शक इस दौरान एक से बढ़कर एक धार्मिक गीतों को सुनकर तथा धार्मिक प्रदर्शन देख आत्मविभोर हो गए। इस दौरान एक तरफ जहां पूरा नगर विद्युत झालरों के आकर्षक सजावट से जहां जगमगा रहा था वहीं दूसरी तरफ बैंड बाजो एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों से सम्पूर्ण नगर गुंजायमान हो रहा था। इसके पहले शाम को करीब छह बजे प्रतापगढ़ रोड पर स्थिति गुदरी मैदान में क्षेत्र के लोगों ने लगे मेले का भरपूर आनंद उठाया। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन की तरफ से एसडीएम मछलीशहर जेएन सचान, पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर एके शुक्ला समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान पूरी मुस्तैदी से लगे रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर शशिभूषण राय सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे रातभर पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्राइवेट कर्मचारी भी जी-जान से लगे रहे। भरत मिलाप मेले को सम्पन्न कराने में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों नगर एवं क्षेत्र के समाजसेवियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।








Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534