Jaunpur Live : गोपीपुर रामलीला में राम-केवट संवाद सुनकर लोग हुये भाव-विभोर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र अन्तर्गत गोपीपुर गांव में 172 वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के बैनर तले बीती रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीताहरण लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डेण्टल सर्जन डा. गौरव प्रकाश मौर्य व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राज केशरी व भारत विकास परिषद के विक्रम गुप्त ने फीता काटकर किया जिसके बाद राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतारी गयी। इस मौके पर डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिये। रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे। इस पर उपस्थित लोगों ने जय श्री राम के जयघोष किये  जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ जिस पर मां सीता को बचाने के लिये जटायूं और रावण का युद्ध हुआ। इसके बाद गायक जितेन्द्र झा ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। रामलीला का संचालन कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट व अमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह, डायरेक्टर जयनाथ सिंह, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संतोष सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, महामंत्री शिवशंकर सिंह, हरिकेश सिंह, पप्पू महाजन, संजू गुप्ता, अनिल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, छोटे लाल सिंह, रजनीश चौबे, अखिलेन्दर सिंह, अनुज सिंह, हीरा लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534