Jaunpur Live : उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने राजस्थान केशरी को दिखाया आसमान



बसारतपुर में आयोजित अन्तरजनपदीय कुश्ती में जुटे तमाम पहलवान
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के बसारतपुर गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में सिंगरामऊ थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने राजस्थान केशरी बक्सर निवासी हरेन्द्र यादव को मात्र दो मिनट में आसमान दिखाते हुये विजेता का खिताब जीत लिया। प्रतियोगिता में गोरखपुर की महिला पहलवान जौनपुर की पुष्पा यादव को चित्त करके विजेता बनी। वहीं जौनपुर के एक हाथ के पहलवान रामसिंह ने बक्सर के जयहिन्द को पराजित किया। इसी तरह धर्मापुर के सुनील पहलवान ने आजमगढ़ के पिण्टू, बुलेट पहलवान कौलिया ने प्रतापगंज के कमल पहलवान, महेश कौलिया ने दुधौराबीर के संजय, वाराणसी से आये पारस पहलवान ने मिर्जापुर के बनवारी पहलवान, केराकत के राकेश ने नरी के बृजेश पहलवान, रामपुर नद्दी के जयहिन्द पहलवान ने चौकिया के विकास पहलवान को पराजित किया। इसके पहले कुल 46 जोड़ी पहलवानों से सजी प्रतियोगिता की शुरूआत आयोजक भाजपा नेता सतीश सिंह ने दो पहलवानों का आपस में हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता का संचालन अजिताभ सिंह ने किया तो रेफरी की भूमिका सुभाष यादव, साहब लाल एवं सन्त लाल कौलिया पहलवान ने निभायी। अन्त में राजकुमार सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजीव सिंह, राजेश गुप्ता, वेद प्रकाश शुक्ल, थानाध्यक्ष अरविन्द यादव, प्रवीन सिंह, संजय पाठक, धर्मेन्द्र सिंह, सुनील, मनीष, सुभाष सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Jaunpur Live : उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने राजस्थान केशरी को दिखाया आसमान

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534