Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित एक महिला ने सिंगरामऊ थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाई है कि उक्त थाना क्षेत्र के नकहरा खानदेव निवासी स्कूल प्रबंधक मान सिंह अपने एक अन्य साथियों के साथ 9 अक्टूबर की शाम विवाहिता के घर में घुसकर छेड़खानी करने लगे महिला द्वारा जिसका विरोध किया गया तो दोनों लोगों ने उसे गाली-गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। कहा कि पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दिए। महिला का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के दबाव में थानाध्यक्ष द्वारा मामले को सुलह का दबाव बनाया गया पीडि़त महिला नहीं मानी तो उसे थाने से डांट फटकार कर थाने से भगा दिया गया। जिसकी सूचना पीडि़त ने एसपी दिनेश पाल सिंह को प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस अधीक्षक मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सिंगरामऊ पुलिस ने स्कूल प्रबंधक मान सिंह व एक अन्य के खिलाफ धारा 354, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
Tags
Jaunpur