- पाँच में से तीन का बना है दिव्यांग सार्टिफिकेट
- सिलाई करके परिवार का चलाते है जयप्रकाश
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के बासबारी गांव निवासी जय प्रकाश (50) पुत्र तूफानी जो बचपन से ही दिव्यांग है और उनके साथ-साथ उनकी पत्नी हेमा देवी (42) और उनकी 3 बच्चियां जुली (12), अंजू (8), मंजू (6), ये सभी लोग दिव्यांग हैं इन सभी दिव्यांग परिवारों में केवल जयप्रकाश को दिव्यांग पेंशन मिलती है। इन दिव्यांगों में केवल 3 लोगों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बना हुआ है बाकी दो दिव्यांगों का सर्टिफिकेट भी नहीं बना हुआ है। जयप्रकाश अपने परिवार का खर्च छोटी मोटी सिलाई करके निकालते हैं। एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए तमाम सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है वहीं है पर यह दिव्यांग परिवार उन सुविधाओं से वंचित है जिसका लाभ इस परिवार को मिलना चाहिये।
जयप्रकाश का कहना हैं कि हमने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी को किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह लोग किसी तरह से अपने जीवन का निर्वहन करते है। इस बाबत में जब मीडियाकर्मियों द्वारा एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है और मैं इस मामले पर वर्तमान जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से बात की है। उन्होंने कहा कि इस दिव्यांग दम्पत्ति को जो भी सुविधाएं उनको मिल सकती है मैं दिलवाने का पूरा प्रयास करुंगा। एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार दिव्यांगों के विकास और लाभ के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं इस परिवार को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल सका है। अब देखते हैं शासन-प्रशासन कब तक इस परिवार की ओर अपने निगाहें करता है जिससे इस दिव्यांग परिवार का भरण पोषण हो सके।
Tags
Jaunpur