- अराजक तत्वों ने फिर तोड़ी अब्बोपुर में अम्बेडकर प्रतिमा
- ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए लोग
- लगभग एक घंटे तक दीदारगंज-खेतासराय मुख्य मार्ग रहा जाम
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अब्बोपुर गावं में रविवार रात अम्बेडकर प्रतिमा की उंगली को अराजक तत्वों ने फिर तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर आए। करीब एक घण्टे तक दीदारगंज-खेतासराय मुख्य मार्ग पर जाम लगा कर विरोध करने लगे। सूचना मिलने मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष, सीओ शाहगंज व एसडीएम शाहगंज ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।
थाना क्षेत्र के खेतासराय-दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित अब्बोपुर गावं के एक छोर पर अम्बेडकर की मूर्ति लगी है। जिसको अराजक तत्वों ने दोबारा क्षतिग्रस्त कर दिया जिस तरह से एक दिन पूर्व किया था। सोमवार को जब ग्रामीणों ने खण्डित मूर्ति को देखा तो उंगली व पुस्तक क्षतिग्रस्त हो गई है। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये और जाम लगाकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तथा तोड़ी गई प्रतिमा को ठीक कराने की मांग करने लगे। मूर्ति की उंगली फिर तोड़ दी गई थी। सूचना पाकर पहुँची स्थानीय पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगी लेकिन ग्रामीणों के भारी आक्रोश के कारण सुबह 8 से 9 बजे तक खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर आवागमन ठप रहा। थोड़ी देर में सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, सीओ अजय श्रीवास्तव पहुंच गए। ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए सर्किल के खुटहन थानाध्यक्ष, सरायख्वाजा थानाध्यक्ष सहित पीएसी भी बुला लिया गया। आखिरकार प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने व प्रतिमा को मरम्मत कराने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ी गई प्रतिमा की मरम्मत कराई गई।
