Jaunpur Live : मदरसों में हो आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था : ज्ञान प्रकाश सिंह



  • मुख्य अतिथि ने मदरसा कुरानिया के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मदरसा कुरानिया गोपालापुर शहरी के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह (पूर्व सदस्य कयार बोर्ड एवं ट्रस्टी श्रीमती अमरावती श्री नाथ सिंह) ने कहा कि ताउम्र इस मदरसे के विकास के लिए जो भी जरुरत पड़ेगी मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि मदरसांे में आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे मदरसे से बच्चे निकले तो वह अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था कर सके। श्री सिंह ने कहा कि सबसे खुशी की बात तो यह है कि मदरसा कुरानिया गोपालापुर शहरी में हर तरह की शिक्षा बच्चों को दी जाती है। उन्होंने मंच से मदरसे में दो कक्ष बनवाने की घोषणा की तथा लाखों रुपये का टेबुल, बेंच भी बच्चों को बैठने के लिए उपहार में दिये। उन्होंने मदरसे के प्रधानाचार्य आसिफ महबूब और उनके पूरे स्टाफ को बधाई दी। इससे पूर्व रामेश जौनपुरी ने मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह के जीवन से संबंधित और उनके कार्यों का बखान अपने शेरों शायरी के माध्यम से देकर समां बांध दिया।

Jaunpur Live : मदरसों में हो आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था : ज्ञान प्रकाश सिंह


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मदरसा कुरानिया के प्रबंधक हाजी अफजाल अहमद पूर्व विधायक ने मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह की जीवनी के बारे में बताते हुए और उनके द्वारा समाज में किये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी दी और उनका आभार प्रकट किया। मदरसा कुरानिया के बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत समारोह में मौलाना सलाहुद्दीन, अमित कुमार सिंह, बीएन सिंह, निखिलेश सिंह, अब्दुल्लाह सलफी, निशाकांत सिंह, सभासद जगदीश मौर्या गप्पू, राजन सिंह, जगदीश प्रसाद मौर्य, सुनील सिंह, बेलाल महबूब, हाजी अजमत खां, फैसल अहमद, मो. अय्यूब और मदरसे के अन्य स्टाफ मौजूद रहे। संचालन रेयाज आलम खां ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534