Jaunpur Live : भोजपुरी उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय भाषा : रीता बहुगुणा जोशी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। भोजपुरी भाषा उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय भाषा है। इस मिट्टी ने तमाम बड़े साहित्यकार, संगीतकार दिये है। अन्य भाषाओ की तुलना में भोजपुरी सबसे मृदुल भाषा है लेकिन आज कुछ लोग चंद पैसे और सस्ती लोकप्रियता के चलते भोजपुरी फिल्मों और एलबमों में अश्लीलता परोस रहे है जिसके कारण आज भोजपुरी भाषा बदनाम हो रही है। यह बातें सूबे की कैबिनेट मंत्री रीता बहुुगुणा जोशी का है।

Jaunpur Live : भोजपुरी उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय भाषा : रीता बहुगुणा जोशी


पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान द्वारा रविवार को टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में अश्लीलता के विरुद्ध जागरुकता विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की मुख्य अतिथि सूबे की कैबिनेट मंत्री व जौनपुर की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भोजपुरी जैसी पवित्र भाषा में चंद लोगों द्वारा अश्लीलता फैलायी जा रही है उसको रोकने के लिए पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। आज कुछ लोग हमारी भाषाओं को बिगड़ने के लिये गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे है। यह बहुत ही अनुचित है, हम लोग इसका विरोध करेंगे इसको रोकने की लिये इन लोगों ने जो काम किया है बहुत अच्छा है ऐसे लोगों को हम मंच नहीं देंगे जो हमारी भाषा को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसको रोकने की शुरु आत हुई है लोगों का कहना हैं ना हम इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे और ना ही इस तरह के लोगों को मंच देगे। हमारे भाषा ने बड़े बड़े संगीतकार दिए हैं और इस भाषा में न जाने कितना नाटक लिखे गए हैं, हर हिंदी भाषी या अन्य भाषा के लोग हैं। उन्होंने भी इसको स्वीकार किया है, जो श्रमशील हैं पूर्वांचल के जिन्होंने हर विधा के लिए वह हमारे त्योहार और कुछ भी हो खेतों में काम करने करते हुए लोगों या देवी की उपासना हो तमाम सुंदर गीत लिखे हैं। हमारी सरकार अपनी भाषा अपनी संस्कृति को संजोने के लिए संकल्पित है, इनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने वाला है इनका जो भी सुझाव होगा वो सर्वमान्य होगा।
गोष्ठी को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह, बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा, मड़ियाहूं विधायक डॉ. लीना तिवारी और डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सम्बोधित किया। अभियान की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत, धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन बीएचयू के प्रो. डॉ. आरएन त्रिपाठी ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534