Adsense

Jaunpur Live : चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...




  • नवरात्र की पंचमी को पूजन पंडालों पर शुरु हुआ देवी जागरण
  • देवी गीतों पर रात भर थिरकते हुए भक्त

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क

सिंगरामऊ क्षेत्र के गऊजा चौराहा जमऊपट्टी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजन पंडाल।

एकता दुर्गा पूजा समिति सरायलोका का पूजन पंडाल।

जनसेवा समिति मतापुर का पूजन पंडाल।

बरसठी बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा
मछलीशहर के जंघई तिराहे पर स्थित दिव्य ज्योति दुर्गा पूजा संस्था।

जौनपुर। नवरात्र के पांचवें दिन भी मैहर मंदिर व मां शीतला चौकियां धाम में दर्शन, पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही। भीड़ अधिक होने के कारण भक्तों को मां का दर्शन पाने के लिए कई घंटों तक भक्त लाइनों में खड़े नजर आए। पंचमी के अवसर पर जगह-जगह देवी जागरण का भी आयोजन हुआ। जिस पर भक्त रातभर थिरकते नजर आये। इधर शक्तिपीठों पर दर्शन, पूजन में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसके मद्देनजर पुरुषों, महिलाओं की अलग-अलग लाइनें लगवाई गई थी। मां शीतला चौकियां धाम परिसर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात रहे। मां के दरबार में इस बार पंडों को पहचान पत्र जारी किया गया था। जो अधिकृत पंडा है उन्हें ही मां के दरबार परिसर में जाने की अनुमति दी गई थी। दर्शन, पूजन के दौरान भक्तों के जयकारे से आस-पास का इलाका भी भक्तिमय हो गया है। उधर नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नवरात्र में देवी जागरण की भी धूम मची हुई है। भक्त मंदिरों में दर्शन, पूजन करने के बाद नगर में स्थापित पंडालों में सजी तरह-तरह की झांकियों के देखना भक्त नहीं भूल रहे है। शाम ढलते ही पंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाय है गीतों पर भक्त थीरकते नजर आए।
इसी क्रम में नव दीप दुर्गा पूजा समिति कोहड़ा सुल्तानपुर के पूजन पण्डाल में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां तमाल लोगों ने सहभागिता निभायी। इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष अध्यक्ष निषोक निषाद ने बताया कि यहां पिछले 10 वर्षों से पूजन पण्डाल बनाकर पूजन-अर्चन किया जा रहा है। आकर्षक प्रतिमा व झांकी देखने के लिये काफी भीड़ आती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, दीपक निषाद, ई·ार निषाद, दशरथ निषाद, अनिल, विकास, अरविन्द, विजय, इंद्रेश निषाद, पवन, नीलेश निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग रहता है।

Post a Comment

0 Comments