Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना थाना क्षेत्र के मयारी (कादीपुर) गांव में शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में जमकर उत्पात मचाया और चारों घरों से नकदी जेवरात समेत लगभग 12 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात के क्रम में उक्त गांव निवासिनी जवीयुन्निशा पत्नी जावेद आलम रात लगभग 2:00 बजे अपना मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए उठी तो देखा मोबाइल नदारद था। लड़के को जगा कर जब मोबाइल के विषय में पूछी तभी उसकी निगाह अंदर गई तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था वह बदहवास हो कर छत पर पहुंची तो देखा कि उसकी अटैची घर से दूर टूटी पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। चोर उसका 1500 नकदी, कानफूल, मंगलसूत्र तथा महंगा मोबाइल सेट पर अपना हाथ साफ कर चुके थे। वह तुरंत चिल्लाती हुई घर से बाहर आई और पड़ोसी परवेज पुत्र अमीर हसन को जगाई तो देखा कि परवेज के परिवार की हीं कैकसा के घर का दरवाजा बाहर से बंद था और बगल के कमरे का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खोलने के बाद जब कहकशा बाहर आकर अपने कमरे में गई तो वह बदहवास हो गई। सारा सामान बिखरा हुआ था और चोरों ने 3700 नकदी समेत लगभग 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। चोरों ने तीसरा निशाना उसी गांव की सुशीला पत्नी संतोष को बनाया जहां घर पर सुशीला अकेली थी और उसके पति विदेश जाने की तैयारी के लिए पैसे का इंतजाम करने रिश्तेदारी गए थे। चोरों ने मकान में सेंध लगाकर उसके यहां से 60000 नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। फिर चोरों ने चोरी का चौका उसी गांव निवासी रमेश पुत्र झगड़ू के यहां लगाया जहां मकान के भीतर पहुंचकर ताला तोड़कर चांदी की हंसुली करधन आदि जेवरात लेकर फरार हो गए। सुशीला और रमेश को घटना की जानकारी सुबह हुई। पीड़ितों ने चोरी की घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल घटना के सन्दर्भ में जहां चोरों ने एक हीं रात में चोरी का चौंका लगा दिया है। वहीं मामले में पुलिस अभी क्लीन बोल्ड दिखाई दे रही है।क्षेत्र में बेतहाशा बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में खौफ और आक्रोश का माहौल है।
Tags
Jaunpur