- रीता जायसवाल सचिव व संगीता जायसवाल कोषाध्यक्ष चयनित
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जहां डा. मौलश्री चित्रवंशी को 2019 का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद उन्हें अध्यक्ष 2018 डा. रूचि मिश्रा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। चुनाव के दौरान रीता जायसवाल को सचिव व संगीता जायसवाल सनराइज को कोषाध्यक्ष चुना गया। सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने बताया कि चुनावी बैठक पूर्व अध्यक्ष/चुनाव प्रभारी गीता जायसवाल मुन्नी के आवास पर हुई जहां सर्वसम्मति से डा. मौलश्री को अगले वर्ष के लिये संस्था का नेतृत्व सौंपने का फैसला लिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने नवचयनित अध्यक्ष को शपथ दिलायी जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी सचिव व कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाया। इस अवसर पर अल्का गुप्ता, पूनम जायसवाल, मेघना वर्मा, अमृता जायसवाल, अंजू मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur