Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक का माहौल पूरी तरह देवीमय हो गया है। रविवार को पंचमी का दिन रहा जिसके चलते पूजन पण्डाल में स्थापित माता रानी का दर्शन करने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ी दिखायी दी। देखा गया कि जिला मुख्यालय से कम भीड़ गांवों में नहीं है। महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े आदि माता रानी का दर्शन करने के लिये पूजन पण्डाल पर एकत्रित हो जा रहे हैं। इसी क्रम में नव दीप दुर्गा पूजा समिति कोहड़ा सुल्तानपुर के पूजन पण्डाल में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां तमाल लोगों ने सहभागिता निभायी। इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष अध्यक्ष निषोक निषाद ने बताया कि यहां पिछले 10 वर्षों से पूजन पण्डाल बनाकर पूजन-अर्चन किया जा रहा है। आकर्षक प्रतिमा व झांकी देखने के लिये काफी भीड़ आती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, दीपक निषाद, ईश्वर निषाद, दशरथ निषाद, अनिल, विकास, अरविन्द, विजय, इंद्रेश निषाद, पवन, नीलेश निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग रहता है।
Tags
Jaunpur