Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेष के कतिपय जनपदों में ‘किसी व्यक्ति द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी का रूप धारण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं के मध्य कार्य सम्पादित किये जाने एवं अनुचित मांग किये जाने के प्रकरण संज्ञान में आये हैं। इसके विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 62 के अन्तर्गत दण्डनात्मक कार्यवाही का प्राविधान है। उपरोक्त के क्रम एवं आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आमजन से यह अपील है कि उपरोक्त से सम्बन्धित या खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता से सम्बन्धित किसी भी षिकायत के निवारण हेतु विभागीय हेल्पलाइन नम्बर 9454468495 या संलग्नक सूची के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें। जनहित को दृष्टिगत रखते हुये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग के समस्त अधिकारियों का विवरण दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये डा. वेद प्रकाश मिश्र जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि डा. वेद प्रकाश मिश्र डीओ का सम्पर्क सूत्र 9415580235 है। इसके अलावा अनिल राय सीएफएसओ 9935851234, रघुनाथ प्रसाद पटेल एफएसओ तहसील बदलापुर 9412393368, संतोष दूबे एफएसओ शाहगंज 9454468715, राजेश मौर्य एफएसओ सदर (ग्रामीण) 9452617315, सुनील द्विवेदी एफएसओ मछलीशहर 9453321130, डा. तूलिका शर्मा एफएसओ केराकत 9415674448, राजेन्द्र कुमार एफएसओ नगर पालिका परिषद जौनपुर (जोन-2) 9839513826, सूर्यमणि एफएसओ मड़ियाहूं 9415833121 एवं अमरदेव सिंह कुशवाहा एफएसओ नगर पालिका परिष्द जौनपुर (जोन-1) 8299757677 हैं।
Tags
Jaunpur