Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के भूतहां गांव में आदर्श धर्म मण्डल रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में बीती रात सुपूर्णखा, नक्कटैया, सीताहरण, सुग्रीव मित्रता, बालि वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ डा. हरेन्द्रदेव सिंह ने फीता काटकर व श्रीराम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतातर किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि राम के आदर्श को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिये। राम का अभिनय कुलदीप सिंह, लक्ष्मण वारिफ अली, सीता नितेश सिंह, रावण राजन सिंह, सबरी मनोज श्रीवास्तव, निषाद सुनील सिंह, वशिष्ठ सुशील सिंह, भरत का अभिनव सुरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सिंह, बाबादीन सिंह, विवेक सिंह, जंग बहादुर सिंह, सत्यम सिंह, मयंक, सुनील सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, सोनू सिंह, पंकज सिंह, सौरभ सिंह, कृष्ण, सूरज, डब्लू सिंह, आमी हसन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के भूतहां गांव में आदर्श धर्म मण्डल रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में बीती रात सुपूर्णखा, नक्कटैया, सीताहरण, सुग्रीव मित्रता, बालि वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। इसके पहले रामलीला का शुभारम्भ डा. हरेन्द्रदेव सिंह ने फीता काटकर व श्रीराम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतातर किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि राम के आदर्श को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिये। राम का अभिनय कुलदीप सिंह, लक्ष्मण वारिफ अली, सीता नितेश सिंह, रावण राजन सिंह, सबरी मनोज श्रीवास्तव, निषाद सुनील सिंह, वशिष्ठ सुशील सिंह, भरत का अभिनव सुरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश सिंह, बाबादीन सिंह, विवेक सिंह, जंग बहादुर सिंह, सत्यम सिंह, मयंक, सुनील सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, सोनू सिंह, पंकज सिंह, सौरभ सिंह, कृष्ण, सूरज, डब्लू सिंह, आमी हसन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
Tags
Jaunpur